सीपीसीटी की तैयारी कैसे करें cpct ki teyari kaise karen
सीपीसीटी की तैयारी कैसे करें
CPCT ki teyari kaise karen
सीपीसीटी परीक्षा को Pass करने के लिए हमे दो Exam को Pass करना पड़ता है।
Theory ( Computer Objective Question)
Typing Test ( Hindi Typing And English Typing )
सीपीसीटी एग्जाम को Pass करने के लिए हमे Theory (Computer Paper) के साथ-साथ हिंदी टाइपिंग और इंग्लिश टाइपिंग को भी पास करना पड़ता है तभी हम सीपीसीटी परीक्षा में Pass (Qualified) माने जाते है।
सीपीसीटी में Theory (computer ) का पेपर 75 नंबर का होता है और इसमे पास होने के लिए हमे 38 नंबर लाना अनिवार्य होता है।
75 नंबर के पेपर में निम्न Topic से Question पूछे जाते है।
Computer - 52 Question
Mathematics - 6 Question
Reasoning - 6 Question
General Knowledge - 6 Question Reading Comprehension- 5 Question
कंप्यूटर पेपर पास करने के लिए Tips।
1- सबसे पहले Cpct के Syllabus को अच्छे से समझना चाहिए। और सिलेबस के अनुसार ही तैयारी करें।
2- Computer के पेपर को पास करने के लिए आपको कम से कम 5-6 घण्टे रोज पढ़ाई करें।
3 - Computer से सम्बंधित जितने भी Full Form है उन सभी को अच्छे से याद कर ले क्योकि हर पेपर में 4-5 Question Full Form के पूछे जाते है।
4 - Ms Word , Ms Excel, Ms Powerpoint इन तीनो Topic को अच्छे से समझे क्योकि Exam में इन तीनो Topics से लगभग 30-40 Question पूछे जाते है। इन Topics के बारे में Practical समझने की कोशिश करे अर्थात अपने Laptop या Computer पर इन Topics के बारे में Practical रूप से Question को Solve करने का प्रयास करे।
5 - Computer की सभी Function Key और Shortcut key को भी अवश्य याद करे क्योकि इनसे 5-7 Question पूछे जाते है।
6 - Computer से संबधित छोटे छोटे Topics को अच्छे से समझे जैसे - Input and Output Device , Computer Memory , RAM , ROM , Scanner , Printers , Megabyte , Gegabyte , CPU , LCD , Monitor , Motherboard , ALU (Arithmetic and Logic Unit) etc.
7 - Mathematics , Reasoning , General Knowleadge इन तीनो Topics को भी अच्छे से पढ़े क्योकि इन तीनो Topics से 18 No. के Question आते है।
8 - Maths , Reasoning के पुराने Question के Solution के लिए Youtube की सहायता से हल करे।
9 - CPCT Ke Purane Paper को अवश्य पढ़े तथा पुराने पेपर के सभी प्रश्नों को एक अलग Copy में लिख ले और उन प्रश्नों को रोज याद करे जिससे पुराने पेपर अच्छे से याद हो जाए क्योकि CPCT Exam में 15-20 Question पुराने पेपर से ही पूछ लिए जाते है।
10 - पूरी मेहनत और लगन के साथ रोज पढ़ाई करे। ताकि एक बार मे ही cpct exam ko nikal सके।
Comments
Post a Comment