सी पी सी टी CPCT) क्या है ?
Hello Students, स्वागत हैं आपका brijdway blog पर | जैसा कि आप जानते हैं यहाँ पर
आपको हम करियर से जुड़ी जानकारी प्रदान करते हैं | आज की इस पोस्ट में हम “सीपीसीटी
(CPCT) क्या
है” आपको बताएँगे तो चलिए शुरू करते हैं, आप इस पोस्ट को बहुत ध्यान से
पढ़ें आपको महत्वपूर्ण जानकारी मिलने वाली हैं |
आप यदि मध्यप्रदेश के स्थाई निवासी हैं,और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो यह पोस्ट आप के लिए है। CPCT से संबंधित सभी सवालों के जबाब इसमें मिल जायेंगे।
“सीपीसीटी (CPCT) क्या है ?”
MP- CPCT की फुल फॉर्म “Computer Proficiency Certificate Test” होती
है, CPCT को हिंदी में “कंप्यूटर प्रवीणता
प्रमाण-पत्र परीक्षा” कहते है। CPCT की परीक्षा मध्य प्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (MAP_IT) द्वारा संचालित की जाती हैं |
“(CPCT) क्यो करें ?”
यदि आप CPCT exam पास कर लेते हैं विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी जेसे डाटा
एन्ट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सहायक ग्रेड-3, स्टेनो/ शीघ्रलेखक, हिन्दी टाइपिस्ट, इंग्लिश टाइपिस्ट जैसे पदों के लिए
आप आवेदन कर सकते हैं |
आप मध्यप्रदेश
राज्य की अन्य परीक्षाओं में बैठ
सकते हैं बशर्ते आपने अन्य शैक्षणिक योग्यता पूर्ण की हो | आप CPCT द्वारा जारी
प्रमाणपत्र को विज्ञप्ति में मांगे गए कंप्यूटर प्रमाणपत्र के रूप में लगा सकते है
|
इन्
विभागों में नौकरी मे आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की keyboard typing और
कंप्यूटर दक्षता का मूल्यांकन करने के लिए राज्य में कंप्यूटर प्रवीणता
प्रमाणन परीक्षा (CPCT) लागू
की गई हैं। इस
परीक्षा का मूल उद्देश्य हैं राज्य शासन् के विभिन्न विभागों में आवेदन करने हेतु छात्रों को
कंप्यूटर एवं सूचना प्रोद्योगिकी के
क्षेत्र में शिक्षित करना एवं उन्हें उपरोक्त प्रक्रियाओं में मांगे गए प्रमाणपत्रों की
आवश्यकताओं को दूर करना हैं |
सीपीसीटी परीक्षा हेतु योग्यता
सीपीसीटी परीक्षा में
सम्मिलित होनें वाले अभ्यर्थी को हायर सेकण्ड्री परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य
है, तथा अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष होना आवश्यक है |
CPCT परीक्षा सिलेबस
सीपीसीटी परीक्षा
का आयोजन MAP-IT - म.प्र. एजेन्सी फॉर प्रमोशन ऑफ़ इनफार्मेशन
टेक्नोलॉजी द्वारा किया जाता
है,परीक्षा में मेरिट के आधार पर प्रत्येक
अभ्यर्थी को एक CPCT स्कोर कार्ड प्रदान किया जाता है, मेरिट का निर्धारण न्यूनतम कट-ऑफ़ के आधार पर किया जाता है, परीक्षा में अभ्यर्थी को
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक
प्राप्त करना अनिवार्य होता है |
CPCT परीक्षा मुख्यतः 2 भागों में होती
हैं जिनमे पहला कंप्यूटर/अंक गणित/सामान्य ज्ञान का पेपर होता है जो 75 मिनट का होता है | इसमें बहुविकल्पी
प्रश्न पूछे जाते हैं जो कंप्यूटर, सामान्य ज्ञान, अंक गणित से जुड़े
होते हैं | |
इस
परीक्षा में मुख्यतः कंप्यूटर एवं टाइपिंग के सब्जेक्ट पर ज्यादा फोकस किया गया है
Computer
proficiency (कंप्यूटर प्रोफेसिन्सी, समझबूझ कर पढ़ना, जनरलों के बारे में)
Reading
comprehension (पढ़ने की क्षमता)
Quantitative
aptitude ( मात्रात्मक रूझान )
General
mental ability and
reasoning (सरल मानसिक क्षमता
और तर्क)
General
awareness (सामान्य जागरूकता)
दुसरे भाग में
टाइपिंग के 2 पेपर होते हैं जिसमें
हिन्दी एवं अंग्रेजी टाइपिंग का टेस्ट होता है | हिन्दी
एवं अंग्रेजी दोनों टाइपिंग टेस्ट के लिए आपको 15-15 मिनट का
समय मिलता हैं जिस्के लिए हिंदी टाइपिंग शुद्ध गति
प्रति मिनट 20 (NWPM) शब्द है। और अंग्रेजी टाइपिंग शुद्ध गति प्रति मिनट 30 (NWPM) शब्द है।
NWPM – Net
Word Per Minute (प्रति मिनत सही लिखे शब्दो की संख्या)
CPCT Preparation कैसे करें ?
https://www.youtube.com/watch?v=gQAgDsVULNU
येह वीदेयो देखे How to prepare computer section for CPCT exam
सीपीसीटी परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण
जानकारी
इस परीक्षा में सम्मिलित होनें के लिए अभ्यर्थी को परीक्षा
शुल्क के रूप में 660 रुपये जमा करना होता
है,परीक्षा उत्तीर्ण
करनें के पश्चात सीपीसीटी स्कोर कार्ड की वैधता 4 वर्ष मान्य होती है, जिसका उपयोग मध्य प्रदेश में किसी भी शासकीय विभाग /
कार्यालय में आवेदन करते समय निर्धारित अवधि के लिए लिया जा सकेगा, इस परीक्षा का आयोजन प्रत्येक दो माह में किया जाता है, यदि अभ्यर्थी एक बार परीक्षा में अनुउत्तीर्ण हो जाता
है, तो पुनः आवेदन कर सकते है, परीक्षा में सम्मिलित होनें के लिए किसी प्रकार की
बाध्यता नहीं है |
और कोई आवश्यक जानकारी कैसे प्राप्त करें ?
ReplyDeleteU can comment
Delete