सीपीसीटी की तैयारी कैसे करें cpct ki teyari kaise karen
सीपीसीटी की तैयारी कैसे करें CPCT ki teyari kaise karen CPCT परीक्षा की तैयारी करना थोड़ा-सा कठिन जरूर है लेकिन अगर सीपीसीटी की तैयारी थोड़ी मेहनत और लगन के साथ की जाए तो इसे 5-6 महीने या इससे से भी कम समय में आसानी से CPCT Exam को Pass कर सकते है। Image source : India gyan.blogspot सीपीसीटी परीक्षा को Pass करने के लिए हमे दो Exam को Pass करना पड़ता है। Theory ( Computer Objective Question) Typing Test ( Hindi Typing And English Typing ) सीपीसीटी एग्जाम को Pass करने के लिए हमे Theory (Computer Paper) के साथ-साथ हिंदी टाइपिंग और इंग्लिश टाइपिंग को भी पास करना पड़ता है तभी हम सीपीसीटी परीक्षा में Pass (Qualified) माने जाते है। सीपीसीटी में Theory (computer ) का पेपर 75 नंबर का होता है और इसमे पास होने के लिए हमे 38 नंबर लाना अनिवार्य होता है। 75 नंबर के पेपर में निम्न Topic से Question पूछे जाते है। Computer - 52 Question Mathematics - 6 Question Reasoning - 6 Question General Knowledge - 6 Question ...